केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में सेना के दो जवान वीरगति को प्राप्त हो गए तथा दो अन्य घायल हो गए। यह मुठभेड़ कल कोकरनाग क्षेत्र के गागरमांडू इलाके की एहलान बस्ती में हुई।
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल दो जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। इस मुठभेड़ में दो नागरिक भी घायल हुए हैं जिन्हें चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है।
अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।