जुलाई 18, 2024 1:32 अपराह्न | Doda | Jammu and Kashmir

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: डोडा जिले के एक गांव में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर में आज तड़के डोडा जिले के एक गांव में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। कश्‍तीगढ़ क्षेत्र के जद्दन बाटा गांव में यह मुठभेड़ उस समय हुई जब आतंकवादियों ने तलाशी अभियान के लिए एक सरकारी स्‍कूल में बनाए गए अस्थायी सुरक्षा शिविर पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी की प्रतिक्रिया में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक चली जिसमें दो जवान घायल हुए।

सोमवार और मंगलवार रात एक आतंकी हमले में एक कैप्टन सहित सेना के चार जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद देसा और इसके आसपास के जंगली क्षेत्र में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।