जम्मू-कश्मीर में बनिहाल और रामसू के बीच लगातार भारी बर्फबारी के कारण अस्थायी रुकावट के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर यातायात बहाल कर दिया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यात्री वाहन अब दोनों ओर से चल रहे हैं। यातायात पुलिस ने बताया है कि जल्द ही भारी मोटर वाहनों को भी अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए अपनी लेन में चलने की सलाह दी गई है। इससे पहले बनिहाल-काजीगुंड में बर्फबारी और रामबन और बनिहाल के बीच सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग को कल बंद कर दिया गया था।