मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 10:05 अपराह्न | Panchi Helipad | Vaishno Devi

printer

जम्मू और कश्मीर: जम्मू से पंछी हेलीपैड के माध्यम से श्री माता वैष्णो देवी तक बहुप्रतीक्षित हेलीकॉप्टर सेवा हुई शुरू

 

     जम्मू और कश्मीर में, श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ की तीर्थयात्रा को बढ़ावा देते हुए, जम्मू से पंछी हेलीपैड के माध्यम से वैष्णो देवी तक बहुप्रतीक्षित हेलीकॉप्टर सेवा आज से शुरू हो गई है। आकाशवाणी जम्मू से हमारे संवाददाता ने बताया कि यह सेवा पवित्र तीर्थस्थल तक परिवहन का एक सुविधाजनक और आरामदायक साधन प्रदान करेगी। जम्मू से वैष्णो देवी जी के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा न केवल आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाएगी बल्कि भक्तों के तीर्थ यात्रा के अनुभव को भी बेहतर बनाएगी। सुबह 11:00 बजे जम्मू हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली पहली उड़ान का पंछी हेलीपैड पर लगभग 11:20 बजे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच स्वागत किया और जहाज पर सवार भक्तों के पहले जत्थे को माता की चुनरी भेंट की गई।

 

     यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध होगी, पूरे दिन में 04 उड़ानें संचालित होंगी। उड़ान तभी संचालित होगी जब कम से कम चार तीर्थयात्रियों ने सेवा बुक की हो। श्राइन बोर्ड सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए दो पैकेज लेकर आया है, जो उसी दिन वापसी (एसडीआर) पैकेज है जिसकी कीमत प्रति तीर्थयात्री 35,000 रुपये होगी और अगले दिन वापसी (एनडीआर) पैकेज जिसकी कीमत प्रति तीर्थयात्री 60,000 रुपये होगी। भक्त अपने टिकट और श्राइन बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाओं को केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: www.maavaishnodevi.org के माध्यम से बुक कर सकते हैं।