जनवरी 7, 2026 3:33 अपराह्न | Jammu and Kashmir | Mughal Road | Snow

printer

जम्मू और कश्मीर: सामरिक महत्‍व के मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी

जम्मू और कश्मीर में, सामरिक महत्‍व के मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। ताज़ा बर्फबारी और फिसलन भरी स्थितियों के कारण सड़क बंद है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता की रिपोर्ट है कि सीमा सडक संगठन, पुंछ, पीर की गली से सड़क को फिर से खोलने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है, जो लगभग 13 हज़ार फीट की ऊंचाई पर है। मुगल रोड पर 31 दिसंबर से शोपियां-पुंछ स्ट्रेच पर ट्रैफिक बंद है, जिसमें शोपियां के रास्ते पुंछ से कश्मीर जाने वाला महत्वपूर्ण रास्ता भी शामिल है। लगातार बर्फबारी और बर्फीली स्थितियों ने वाहनों के लिए आवाजाही को असुरक्षित बना दिया है।

 

खराब मौसम और मुश्किल इलाके के बावजूद, सीमा सडक संगठन के जवान भारी मशीनों के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं ताकि बर्फ की मोटी परतों को हटाया जा सके और सड़क को जल्द से जल्द ट्रैफिक के लिए फिट बनाया जा सके। मुगल रोड को फिर से खोलना सर्वोच्च प्राथमिकता है क्योंकि यह कश्मीर घाटी और पीर पंजाल क्षेत्र के बीच एक महत्वपूर्ण वैकल्पिक लिंक है।