मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 31, 2024 9:25 पूर्वाह्न | Jammu & Kashmir | OBC

printer

जम्मू-कश्मीर: सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश जनकराज कोतवाल को शहरी स्‍थानीय निकायों में अन्‍य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण हेतु गठित आयोग का प्रमुख नियुक्त किया

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर उच्‍च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश जनकराज कोतवाल को शहरी स्‍थानीय निकायों में अन्‍य पिछडा वर्ग समुदाय के आरक्षण के लिए गठित किये गए आयोग का प्रमुख नियुक्त किया है।

   

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजकुमार बाघट और प्रोफेसर मोहिन्दर सिंह भढवाल को आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह आयोग शहरी स्थानीय निकायों में अन्‍य पिछडा वर्ग के आरक्षण की सुविधा के लिए पिछले वर्ष किये गये संशोधनों के लिए अपनी सिफारिशें पेश करेगा।

    

उपराज्‍यपाल, मनोज सिन्हा की अध्यक्षता वाले प्रशासनिक आयोग ने पिछले महीने इस आयोग के गठन के लिए मंजूरी दी थी। पिछले वर्ष, संसद ने जम्मू-कश्मीर के आरक्षण कानून में कमजोर और वंचित वर्गो को अन्‍य पिछड़ा वर्ग के रूप में नामित करने के लिए संशोधन किया था।