मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 21, 2025 10:31 पूर्वाह्न | J&K | Jammu and Kashmir | NH-44

printer

जम्मू-कश्मीर: बनिहाल-काजीगुंड खंड में बर्फबारी और रामबन व बनिहाल के बीच फिसलन के कारण बंद किया गया एनएच-44

 
 
जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) कल शाम बनिहाल-काजीगुंड खंड में बर्फबारी और रामबन और बनिहाल के बीच फिसलन के कारण बंद कर दिया गया है। रामसू-बनिहाल और बनिहाल-काजीगुंड सेक्टर में ताजा बर्फबारी और नाशरी-बनिहाल सेक्टर में बारिश के कारण यातायात अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
 
 
यातायात पुलिस ने हल्के और मझोले आकार के यात्री वाहनों को मौसम में सुधार होने तक राजमार्ग पर न चलने की सलाह दी है। यात्रियों को यातायात पुलिस के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और जम्मू, उधमपुर, रामबन और श्रीनगर में यातायात नियंत्रण इकाइयों पर सड़क की नवीनतम स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है।