मौसम विभाग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के कारण कई क्षेत्रों में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन की आशंका व्यक्त की है। विभाग ने कहा कि जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा और कठुआ सहित जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।
वहीं डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों पर तेज़ हवा के साथ मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। लोगों को इस दौरान जलाशयों, नालों, नदी तटों और अस्थाई ढांचों से बचने की सलाह दी गई है। यात्रियों, ट्रांसपोर्टरों, पर्यटकों और ट्रेकर्स से भी यात्रा कार्यक्रम सावधानी से बनाने का आग्रह किया गया है।