जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने राज्य में आतंकी ढांचे को धवस्त करने के लिए प्रशासन को सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा या सहयोग देने वालों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
श्रीनगर में कल एक उच्च स्तरीय बैठक में, श्री सिन्हा ने श्री अमरनाथ जी यात्रा, योग दिवस और ईद-उल-अजहा के लिए तैयारियों पर प्रशासन से चर्चा की। श्री सिन्हा ने प्रदेश की विकास योजनाओं में हुई प्रगति की भी समीक्षा की।