मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 20, 2025 8:54 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir | mysterious deaths | Rajouri.

printer

जम्मू-कश्मीर: 17 रहस्यमय मौतों के कारण पृथकवास में रखे गए अंतिम 13 लोग घर भेजे गए

 
 
जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के कोटरंका उपखंड के बधाल गांव में 17 रहस्यमय मौतों के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज राजौरी में पृथकवास में रखे गए अंतिम तेरह लोग कल घर भेज दिए गए। इसके साथ ही राजौरी शहर के तीन अलग-अलग पृथकवास केंद्रों में तीन सप्‍ताह से अधिक रहने के बाद सभी 395 लोग पिछले सप्ताह घर लौट आए हैं। 
 
 
हालांकि मौत का सटीक कारण अब तक पता नहीं चला है। पुलिस की विशेष जांच टीम गठित करने और देश के प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थानों के विशेषज्ञों को शामिल करने के बावजूद, खाद्य श्रृंखला में कुछ न्यूरोटॉक्सिन को मौतों का मुख्य कारण माना जा रहा है।