मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2024 12:36 अपराह्न | Jammu and Kashmir | solar power plants

printer

जम्‍मू कश्‍मीर सरकार ने 2025 तक 40 हजार से अधिक सरकारी और निजी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की परियोजनाओं को मंजूरी दी

 

जम्‍मू कश्‍मीर सरकार ने 2025 तक केन्‍द्रशासित प्रदेश के 40 हजार से अधिक सरकारी और निजी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से 2025 तक 270 मेगावॉट अतिरिक्‍त सौर ऊर्जा पैदा की जा सकेगी। इसके अंतर्गत 20 हजार निजी और 22 हजार से अधिक सरकारी भवनों को शामिल किया जाएगा। जम्‍मू कश्‍मीर ऊर्जा विकास एजेंसी इस परियोजना को कार्यान्वित कर रही हैं। स्‍वच्‍छ ऊर्जा मिशन के अंतर्गत नये और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के लिए 2030 तक पांच सौ मेगावॉट सौर ऊर्जा पैदा करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है।