मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 17, 2025 1:50 अपराह्न | jammu&kashmir | Kathuacloudburst

printer

जम्मू-कश्मीर: कठुआ ज़िले में बादल फटने की घटना में सात लोगों की मौत, पांच घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में आज तड़के बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की दो अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। ज़िले में रात भर हुई भारी बारिश के बीच राजबाग़ और जंगलोट के जोध घाटी गांवों में यह आपदा आई। ज़िला प्रशासन के अनुसार, बादल फटने से प्रभावित जोध घाटी में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि जंगलोट इलाके में अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई। इस बीच, जोध घाटी से पाँच लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया है।

 

पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय वॉलंटिायर्स का संयुक्त बचाव अभियान जारी है। कठुआ के ज़िला विकास आयुक्त राजेश शर्मा, सिविल और पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बचाव और राहत अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। भारी बारिश के कारण ज्‍यादातर जलाशयों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया है और उझ नदी ख़तरे के निशान के करीब पहुंच गई है। ज़िला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है और लोगों को नदियों, तालाबों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

   

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कठुआ में बादल फटने की घटना को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल राहत और बचाव अभियान में जुट गए हैं।

   

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया है और प्रशासन को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राहत, बचाव और निकासी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया।