जम्मू-कश्मीर में कल रात डोडा जिले में देसा के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कल शाम डोडा जिले के देसा के जंगलों में धारी गोट पर राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान कल रात लगभग नौ बजे आतंकवादियों से सामना हुआ। इसके बाद दोनों तरफ से लगभग 20 मिनट तक भारी गोलीबारी हुई, जिसमें एक अधिकारी और एक पुलिसकर्मी सहित सेना के पांच जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अंतिम समाचार मिलने तक अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी घटना स्थल पर भेज दिए गए और अभियान जारी है। पिछले एक महीने में डोडा जिले में हुई चार मुठभेड़ों में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर हुए हैं जबकि सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।