मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 21, 2024 1:36 अपराह्न | Election Commission | Jammu and Kashmir

printer

जम्मू-कश्मीर: निर्वाचन आयोग राज्य में मतदाता सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया  

 

निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में मतदाता सूची को अद्यतन करने का निर्देश दिया है। अगले महीने की पहली तारीख निर्धारण तिथि होगी। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। आयोग ने हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है। इन राज्यों में मतदाता सूची का नवीनीकरण किया जा रहा है। 

हरियाणा और महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल इस साल नवंबर में समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड में यह अगले वर्ष जनवरी में समाप्‍त होगा।जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 में संशोधन के बाद अब वर्ष में चार निर्धारित तिथियों का प्रावधान उपलब्ध है। इसका उद्देश्य सभी पात्र और गैर-नामांकित नागरिकों को स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने का अवसर प्रदान करना है।