जम्मू-कश्मीर में कल शाम तेज बारिश के कारण रामबन जिले के मेहाद इलाके में भूस्खलन हुआ, जिससे 270 किलोमीटर लंबा रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH44) बंद हो गया। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि कल देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया और लगातार बारिश के कारण मरम्मत कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, जिससे अधिकारियों के लिए सड़क को साफ करना मुश्किल हो गया। रामबन के यातायात पुलिस विभाग ने सभी यात्रियों को मौसम में सुधार होने और सड़क को सुरक्षित बनाने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है।