जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज राजौरी जिले के बुधल गांव की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस गांव में एक रहस्यमय बीमारी ने हाल के दिनों में 16 लोगों की जान ले ली है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को अपनी जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी विभागों से सहयोग करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस, दवाइयां और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।