मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 10:15 पूर्वाह्न | Flood | Heavy rain

printer

जम्मू-कश्मीर: बाढ़ प्रभावित जिलों का विस्तृत दौरा करने के लिए केंद्रीय दल जम्मू पहुँचा

जम्‍मू में भारी बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान और क्षति के वास्तविक आकलन तथा सभी बाढ़ प्रभावित जिलों का विस्तृत दौरा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल जम्मू पहुँच गया है। इस दल का नेतृत्व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सलाहकार कर्नल केपी सिंह कर रहे हैं। इस दल में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, विद्युत, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण, जल शक्ति और वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

यह दल आज जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों, 5 सितंबर को उधमपुर, रियासी और रामबन जिलों, 6 सितंबर को किश्तवाड़ और डोडा जिलों और 7 सितंबर को राजौरी और पुंछ जिलों का दौरा करेगा।

यह उच्च-स्तरीय दल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू क्षेत्र के दौरे के दो दिन बाद पहुँचा है। यह टीम नई दिल्ली लौटने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज तथा क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण की घोषणा करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला