जम्मू-कश्मीर में विधान सभा के बहुप्रतीक्षित बजट सत्र की तैयारी चल रही है। बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि सत्र का उद्घाटन जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे। वे विधानसभा सदस्यों को संबोधित करेंगे और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश सरकार का विजन प्रस्तुत करेंगे। सत्र का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। विधायी परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं, और प्रतिभागियों की सुविधा के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे दुरूस्त किये जा रहे है। सत्र के दौरान प्रमुख वित्तीय विषयों पर चर्चा होगी और बजट पर विचार-विमर्श भी होगा। बजट सत्र ऐसे समय में होने जा रहा है जब जम्मू-कश्मीर प्रशासन, प्रदेश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ढांचागत विकास, कल्याण कार्यक्रमों और नीतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। पर्यटन, कृषि और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर यह बजट केन्द्रीत होगा। पिछले साल 16 अक्टूबर को सत्ता में आये उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के तहत यह पहला बजट है।