मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 27, 2025 11:27 पूर्वाह्न | Budget Session | Jammu and Kashmir

printer

जम्मू-कश्मीर: बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने सभी दलों की बैठक बुलाई

जम्मू-कश्मीर में 3 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की तैयारियां चल रहीं है। इस दिशा में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने आज सभी दलों की बैठक बुलाई है ताकि 43 दिन लंबे सत्र के सुचारु रूप से चलाया जा सके। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया है कि अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सम्मेलन, भारतीय जनता पार्टी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और पीपुल्स कांफ्रेंस के नेताओं को बैठक के लिए विधानसभा परिसर, जम्मू में बुलाया है। अध्यक्ष ने विधानसभा दलों के नेताओं और मुख्य सचेतकों को बैठक में आमंत्रित किया है। सत्र के दौरान सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा आक्रामक होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी सरकार को शासन व्यवस्था और अपनी पार्टी के घोषणापत्र में किए गए वादों पर घेरने का प्रयास करेगी, जबकि कश्मीर आधारित विपक्षी पार्टियां जैसे पीडीपी और पीपुल्स कांफ्रेंस अनुच्छेद 370, शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध सहित अन्य मुद्दों को उठाने की संभावना रखती हैं। इस बीच, पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सजाद गनी लोन ने 5 अगस्त 2019 के फैसलों की कड़ी निंदा करने और अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया है। पीडीपी विधायक मीर मोहम्मद फयाज, एनसी विधायक एहसान परदीसी और एआईपी विधायक शेख खुर्शीद अहमद ने जम्मू और कश्मीर में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाने के लिए अलग-अलग बिल प्रस्तुत किए हैं।