जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस ने 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आतंकवादियों का स्केच तैयार किया गया है। रियासी पुलिस ने आम जनता से आतंकवादियों के बारे में पुख्ता जानकारी देने के लिए इन फोन नम्बरों पर सूचित करने को कहा है। एस एस पी-रियासी – 9205571332, ए एस पी-रियासी – 9419113159, डी एस पी-पौनी – 7051003214, एस एच ओ-रनसू – 7051003213 और पी सी आर-रियासी – 9622856295.
Site Admin | जून 12, 2024 7:41 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir | Reasi
जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित, पुलिस ने स्केच भी जारी किया
