मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 9:39 पूर्वाह्न | Jammu and Kashmir | Kathua | Search Operation

printer

जम्मू-कश्मीर: कठुआ आतंकी हमले में शामिल आतंकियों की तलाश के मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया

 
 
 
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में घात लगाकर किए गए हमले में पांच जवानों के वीरगति को प्राप्त होने की घटना में संलिप्त आतंकवादियों को तलाशने के मामले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज तलाशी अभियान को चौथा दिन है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी। घने जंगलों में लगातार तेज बारिश और कोहरे के बावजूद कठुआ, भदेरवाह तथा उधमपुर में तलाशी अभियान जारी है। इस बीच, कठुआ में घात लगाकर हमला किए जाने के परिदृश्य में कुछ लोगों से पूछताछ भी चल रही है। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त दल घटनास्थल के आस-पास जंगल में गहन तलाशी अभियान चला रहा है। इस घातक हमले को अंजाम देने में संलिप्त आतंकवादियों को तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सेना और पुलिस को उधमपुर, साम्‍बा, राजौरी और पुंछ जिलों के घने जंगलों में तैनात किया गया है। कल सुबह से साम्‍बा के लालाचक क्षेत्र, राजौरी के मंजाकोट क्षेत्र और पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना के पैरा ट्रूपर की तैनाती तलाशी अभियान के लिए की गई है। हेलीकॉप्टर और यूएवी निगरानी की सुविधा तलाशी अभियान चलाने वाले दल को दी गई है। खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्‍टर के उपयोग विशेष रूप से घने जंगलों में किए जा रहे हैं। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने घात लगाकर किए गए हमलों के स्थल का दौरा किया। एजेंसी जांच में पुलिस को सहयोग कर रही है।