मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 23, 2025 1:10 अपराह्न | Giorgia Meloni | Italy

printer

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने वामपंथियों की आलोचना की

 

इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने वामपंथियों की आलोचना करते हुए कहा है कि वे दुनिया भर में दक्षिणपंथियों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते है, जो कि गलत है। अमरीका में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में वीडियो लिंक के माध्यम सुश्री मेलोनी ने कहा कि जब बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने 1990 के दशक में एक वैश्विक उदार नेटवर्क की स्थापना की, तो राजनेता के रूप में उनकी प्रशंसा की गई, लेकिन जब अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता अपने विचार व्यक्त करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है। उन्होंने वामपंथियों पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि दक्षिणपंथियों पर अक्सर हमला किया जाता है, लेकिन लोग अब वामपंथियों के इस विमर्श को नहीं मानते और दक्षिणपंथियों को वोट देते हैं।