मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 20, 2025 8:07 पूर्वाह्न | Benjamin Netanyahu | Hamas | Israel

printer

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ युद्धविराम के दूसरे चरण की बातचीत का नेतृत्व करने के लिए कैबिनेट मंत्री रॉन डर्मर को नियुक्त किया

 
 
एक इस्राइली अधिकारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ युद्धविराम के दूसरे चरण की बातचीत का नेतृत्व करने के लिए अपने एक करीबी विश्वासपात्र को नियुक्त किया है। अमरीका में जन्मे रॉन डर्मर एक कैबिनेट मंत्री हैं, जिन्हें श्री नेतन्याहू के सबसे करीबी सलाहकार के रूप में देखा जाता है। अमरीका में इस्राइल के राजदूत के रूप में कार्यरत रहे रॉन डर्मर ट्रंप व्हाइट हाउस के साथ मजबूत संबंध रखने वाले एक पूर्व रिपब्लिकन कार्यकर्ता हैं। 
 
इस्राइल और हमास के बीच युद्धविराम के दूसरे चरण पर बातचीत होनी अभी बाकी है, जिसका पहला चरण मार्च में होगा। गजा और लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालयों के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के कारण गजा में युद्ध छिड़ने के बाद से गजा और लेबनान में पचास हजार से अधिक लोग मारे गए हैं और गजा में लगभग 70 प्रतिशत इमारतें ध्‍वस्‍त हो गई हैं। 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान इस्राइल में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला