इस्राइल की संसद के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्उ ट्रम्प को अपने देश की संसद- नेसेट में भाषण देने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इस्राइल के लोग श्री ट्रम्प को आधुनिक इतिहास में यहूदी राष्ट्र का सबसे बड़ा मित्र और सहयोगी मानते हैं।
श्री ओहाना ने कहा है कि श्री ट्रम्प के नेतृत्व और दूरदर्शिता ने न केवल हमास द्वारा अपहृत सभी इस्रइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने वाले समझौते में योगदान दिया है, बल्कि मध्य पूर्व के लगभग सभी देशों द्वारा स्वीकार किए गए एक अभूतपूर्व क्षेत्रीय समझौते में भी योगदान दिया है।
यह निमंत्रण ऐसे समय में आया है जब मिस्र के लाल सागर के किनारे स्थित शहर शर्म अल-शेख में हमास और इस्राइल के बीच चार दिन की अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद युद्धविराम समझौते की घोषणा की गई। इस समझौते के मध्यस्थों में तुर्की, मिस्र, कतर और अमरीका शामिल थे।