इज़राइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने पुष्टि की है कि देश पर ईरान के मिसाइल हमले में उसके कुछ हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया था, लेकिन कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। सेना ने कहा है कि उसकी वायु सेना का अभियान जारी रहेगा।
इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने कहा है कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता है। उन्होंने इज़राइल को जवाबी कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी भी दी।
दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-सानी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पेज़ेशकियान ने कहा कि अगर इज़राइल जवाबी कार्रवाई करता है तो हम इसका और भी कडाई से जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक अलग घटनाक्रम में, हमास की सैन्य शाखा, अल-कसम ब्रिगेड, ने इजराइज की राजधानी तेल अवीव में हुए एक आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में, जिसमें चाकूबाजी और गोलीबारी की घटना भी शामिल है, सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।