दिसम्बर 31, 2025 7:24 पूर्वाह्न

printer

इस्रायल ने पंजीकरण नियमों के उल्लंघन के कारण 30 से अधिक मानवीय सहायता संगठनों को किया निलंबित

इस्रायल ने 30 से अधिक मानवीय सहायता संगठनों को निलंबित कर दिया है। यह निर्णय पंजीकरण नियमों का पालन न करने के कारण लिया गया। इनमें गज़ा के बड़े संगठन- डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स और केअर शामिल हैं।
इस्रायल का कहना है कि यह कदम हमास की घुसपैठ रोकने के लिए उठाया गया है।

 

इस निलंबन के बाद सहायता संगठनों ने कहा है कि इस्रायल ने यह कदम एकतरफा तौर पर उठाया है और इससे आम लोगों तक सहायता पहुंचाना बहुत मुश्किल होगा। हालांकि, इस्रायल का कहना है कि गज़ा में सहायता पहुंचाने में निलंबित संगठनों की भूमिका 1 प्रतिशत से भी कम थी।