इस्राइल को उन चार मृतक बंधकों की सूची मिल गई है जिन्हें आज गजा से ले जाया जाएगा। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कल एक बयान में यह जानकारी दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में कार्यालय ने कहा कि उसने आईडीएफ के प्रतिनिधियों के माध्यम से बंधकों के परिवारों को जानकारी दे दी है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन देश के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन है क्योंकि इस्राइल चार मृतक बंधकों को घर लाने की तैयारी कर रहा है।
इससे पहले इस महीने की 15 तारीख को आईडीएफ ने 498 दिनों की कैद के बाद तीन बंधकों की वापसी की बात कही थी। आईडीएफ ने पुष्टि की कि आईडीएफ और इस्राइल सुरक्षा बल भी बंधकों के साथ भेजे जाएंगे और आने के बाद बंधकों की प्रारंभिक चिकित्सा जांच की जाएगी।