इस्राइल गाजा में संघर्षविराम के अमरीका के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इसके अंतर्गत इस्राइली बंधकों को भी रिहा किया जाएगा। संघर्षविराम के पहले दिन गाजा में इस्राइल के 48 बंधकों को हजारों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया जाएगा। 48 बंधकों में से 20 के जीवित होने की संभावना है।
इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता के अंतर्गत युद्ध समाप्त करने पर चर्चा शुरू होगी। हमास ने कल कहा कि उसे कई अमरीकी प्रस्ताव मिले हैं और वह युद्ध समाप्ति की घोषणा के बदले सभी बंधकों को रिहा करने पर तुरंत बातचीत करने को तैयार है। श्री ट्रम्प ने कहा है कि इस्राइल ने शर्तों को स्वीकार कर लिया है और हमास को भी शर्तों को मान लेना चाहिए अन्यथा उसे परिणाम भुगतने होंगे।