जून 16, 2024 8:34 पूर्वाह्न | Gaza | Israel

printer

दक्षिणी गजा पट्टी के शहर रफा में बम धमाके में अपने आठ जवानों के मारे जाने की इस्राइल ने पुष्टि की

इस्राइल ने दक्षिणी गजा पट्टी के शहर रफा में बम धमाके में अपने आठ जवानों के मारे जाने की पुष्टि की है। घटना के समय ये सभी सैनिक रफा में, रात की गश्‍त के बाद एक काफिले में जा रहे थे। इस्रायल की सेना के अनुसार, घटना के समय यह काफिला सेना के नियंत्रण वाली एक ईमारत की ओर बढ़ रहा था।