मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 13, 2024 8:52 पूर्वाह्न | Iran | Vice President

printer

ईरान के उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद जवाद जरीफ ने नियुक्ति के 11 दिन बाद ही त्यागपत्र दिया

 
ईरान के उपराष्‍ट्रपति मोहम्मद जवाद जरीफ ने नियुक्ति के केवल 11 दिन बाद त्यागपत्र दे दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री जरीफ ने कहा कि वे नये ईरानी सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्‍यों के चयन के लिए बनी संचालन समिति के प्रमुख के रूप में अपने कार्य के परिणाम से संतुष्ट नहीं है। श्री जरीफ के अनुसार 19 मनोनीत मंत्रियों में से कम से कम सात उनकी पहली पसंद नहीं थे।

श्री जरीफ ने कहा है कि उनके संदेश का अर्थ ईरान के राष्‍ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के प्रति निराशा व्‍यक्‍त करना नहीं है, लेकिन इससे उपराष्‍ट्रपति के रूप में रणनीतिक मामलों के लिए उनकी उपयोगिता पर संदेह का संकेत अवश्य पैदा हुआ है। श्री जरीफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि चुनाव अभियान के दौरान उन्‍होंने श्री पेजेश्कियान के बारे में जो कुछ कहा था उस पर वे अभी भी कायम हैं। उन्‍होंने ईरान के लोगों से नये राष्‍ट्रपति और उनके प्रशासन के प्रति समर्थन जारी रखने की भी अपील की।

एक अगस्त को जारी आदेश में ईरान के राष्‍ट्रपति ने जवाद जरीफ को उपराष्ट्रपति और सामरिक अध्ययन केंद्र के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया था। श्री जरीफ पूर्व राष्‍ट्रपति हसन रूहानी के कार्यकाल में 2013 से 2021 तक ईरान के विदेश मंत्री थे।