अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मथुरा में स्ट्राइक कोर वन में सेना के जवानों के साथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने गोल्फ ग्राउंड सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ योग किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सैनिक भी एक योगी की तरह होते हैं जो हर परिस्थिति का शारीरिक और मानसिक मजबूती से मुकाबला करते हैं। श्री सिंह ने कहा कि सेना कठिन परिस्थितियों से जिस तरह निपटती है, वह प्रेरणादायक है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गवर्नर हाउस में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने लोगों से स्वस्थ और लंबे जीवन के लिए योग का नियमित अभ्यास करने की अपील की। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी एवं पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आगरा में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।