सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विद्यार्थियों से अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने और लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया है। श्री वैष्णव ने नई दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मीडिया की दुनिया बदल रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र को सदैव प्रथम स्थान पर रखने को कहा। श्री वैष्णव ने आईआईएमसी को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विश्व स्तरीय मीडिया संस्थान बनाने की बात कही।
स्नातक की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि आईआईएमसी में जल्द ही विश्व स्तरीय पाठ्यक्रम और मीडिया उद्योग के साथ मजबूत सहयोग भी लागू किया जाएगा। उन्होंने मीडिया उद्योग की बदलती प्रकृति और उनके अनुकूल ढलने के महत्व का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मीडिया में बड़े और सतत बदलाव हो रहे हैं, आगे बने रहने के लिए इन्हें अपनाना अनिवार्य है।
श्री वैष्णव ने कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 सत्र के 478 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्रदान किया। 36 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए पदक और नकद पुरस्कार दिए गए।
आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर ने कहा कि संस्थान ने आधुनिक प्रगति और उभरती आवश्यकताओं के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए अपने पाठ्यक्रम को लगातार अपडेट किया है।
Interacted with the students at the 56th convocation ceremony of Indian Institute of Mass Communication.
📍New Delhi pic.twitter.com/7G0IwESLfv
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) March 4, 2025