केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2025 समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई भी उपस्थित थीं।
श्री वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे लोकतंत्र में प्रेस की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया था जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे गलत सूचनाओं का मुकाबला किया जा सकता है और प्रेस की विश्वसनीयता को मज़बूत किया जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर प्रेस और मीडिया जगत के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी।
प्रेस परिषद की अध्यक्ष इस अवसर पर अपने संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद ने प्रेस के नैतिक प्रहरी के रूप में कार्य करना शुरू किया था। सुश्री देसाई ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से, प्रेस परिषद को प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने और भारत में पत्रकारिता के मानकों को बनाए रखने तथा सुधारने की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारिता जनता तक सटीक जानकारी पहुँचाने के लिए ईमानदारी, दृढ़ता और निरंतर प्रतिबद्धता की मांग करती है। सुश्री देसाई ने कहा कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं है, यह सत्य की खोज और एक ऐसा काम है जिसके लिए साहस की आवश्यकता होती है।