मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 15, 2025 7:09 पूर्वाह्न | INDvSA | test series

printer

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्‍स में क्रिकेट टेस्‍ट मैच का आज दूसरा दिन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में पहले क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारत आज अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाएगा। कल पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट पर 37 रन बना लिए थे। के. एल. राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 159 रन पर ही आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने पाँच विकेट, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सिरीज में रिकॉर्ड अच्‍छा रहा है। इसने 19 में से 11 टेस्ट मैच जीते हैं। सिरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।