इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन में भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, मालविका बंसोद और तन्वी शर्मा आज इस्टोरा सेनायन स्टेडियम में मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब और आकर्षी कश्यप ने कल क्वालिफाइंग राउंड में शानदार जीत हासिल करते हुए महिला सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की कर ली।
अनमोल ने कनाडा की विश्व नंबर 45 वेन यू झांग को रोमांचक तीन गेम के मुकाबले में 21-18, 20-22, 21-19 से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। वहीं, 24 वर्षीय आकर्षी कश्यप ने भारतीय खिलाड़ी इशारानी बरुआ को 21-13, 21-17 से हराकर जीत दर्ज की।