इंडोनेशिया में आज सुबह मध्य सुलावेसी प्रांत के पोसो जिले के उत्तरी भाग में पांच दशमलव आठ तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप में करीब 31 घायल हो गए।
इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा मोचन एजेंसी ने बताया कि ज़्यादातर लोग रविवार सुबह एक चर्च में प्रार्थना के लिए गए थे। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप के बाद कम से कम 15 झटके महसूस किए गए।
इंडोनेशिया, 27 करोड़ से ज़्यादा की आबादी वाला एक विशाल द्वीपसमूह है, जहाँ अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी आते रहते हैं।