मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 1:55 अपराह्न | India | Vidyatri Urs | Women's Pro Golf Tour

printer

भारत की विधात्री उर्स ने महिला प्रो गोल्फ टूर 2024 का नौंवा चरण जीता

    गोल्‍फ में भारत की विधात्री उर्स ने महिला प्रो गोल्फ टूर 2024 का नौंवा चरण जीत लिया है। विधात्री ने अंतिम दौर के शुरूआत में बर्डी की हैट्रिक लगायी और दो शॉट से खिताब जीत लिया। विधात्री ने एक अंडर 70 का कार्ड खेला। इससे पहले उन्होंने दो दिन में 68 और 69 के कार्ड खेले थे। इससे उनका कुल स्कोर छह अंडर 207 रहा ।

 

    पेशेवर गोल्फर के तौर पर विधात्री की यह पहली जीत है। हालांकि एमेच्योर के तौर पर वह पहले भी टूर पर खिताब जीत चुकी हैं। महिला प्रो गोल्फ टूर 2024 का दसवां चरण बेंगलूरू के प्रेस्‍टीज गोल्‍फ शायर में 23 से 26 जुलाई के बीच खेला जायेगा।