स्वीडिश ओपन टेनिस के पुरुष सिंगल्स के 32वें राउंड के मुकाबले में आज भारत के सुमित नागल का सामना स्वीडन के एलियास यमेर से होगा।
पुरुष डबल्स में आज शाम सुमित नागल और पोलैंड के करोल ड्रेजेविक्की की जोड़ी का मुकाबला फ्रांस के एलेक्जेंडर मुलर और लुका-वान-एश की जोड़ी से होगा।
सुमित नागल ने सीज़न में दो चैलेंजर खिताब जीते हैं जिनमें हेइलब्रॉन चैलेंजर और चेन्नई चैलेंजर शामिल हैं।