स्वीडिश ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारत के प्रथम वरीयता प्राप्त सुमित नागल का मुकाबला दुनिया के 36वें नम्बर के खिलाड़ी अर्जेंटीना के मरियानो नवोने से होगा। यह मैच आज दोपहर स्वीडन के बस्ताद टेनिस स्टेडियम के सेंटर कोर्ट में खेला जाएगा। इससे पहले मंगलवार को सुमित ने स्वीडन के एलियास यमेर को 6-4, 6-3 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 8:46 पूर्वाह्न | Sumit Nagal | Swedish Open | Tennis
स्वीडिश ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में आज भारत के सुमित नागल का मुकाबला अर्जेंटीना के मरियानो नवोने से होगा
