जुलाई 18, 2024 8:38 पूर्वाह्न | Hamburg Open | Tennis

printer

हैम्बर्ग ओपन टेनिस प्रतियोगिता में आज भारत के रोहन बोपन्‍ना और एन. श्रीराम बालाजी का सामना जर्मनी के जैकब श्‍नाइटर और मार्क वालनर से होगा

जर्मनी में चल रही हैम्बर्ग ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के रोहन बोपन्‍ना और एन. श्रीराम बालाजी की जोड़ी का सामना पहले दौर में आज शाम जर्मनी के जैकब श्‍नाइटर और मार्क वालनर से होगा। दोनों भारतीय खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में लय में आने की कोशिश करेंगे क्‍योंकि ये दोनों आगामी पेरिस ओलंपिक में भी एक साथ भाग लेने वाले हैं।

प्रतियोगिता के अन्य मैच में भारत के विजय सुंदर प्रशांत और जीवन नेदुनचेझियन की जोड़ी की आज जर्मनी के टिम पुट्ज और केविन क्राविएट्ज से भिड़ंत होगी।