प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत की नदियां केवल विरासत का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि प्रगति के राजमार्ग हैं।
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा लिखे गए एक लेख के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने पुनर्जीवित जलमार्गों के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया।
श्री मोदी ने कहा कि यह लेख पिछले कुछ वर्षों में रसद, पर्यटन और बुनियादी ढाँचे के सुदृढ़ीकरण पर प्रकाश डालता है।