मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 13, 2024 8:17 पूर्वाह्न | CPI | Inflation

printer

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक साल में सबसे कम 4.75 प्रतिशत पर आई भारत की खुदरा मुद्रास्फीति 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मई में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति एक साल में सबसे कम 4.75 प्रतिशत पर आ गई है। अप्रैल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति की दर 4.83 प्रतिशत थी। पिछले महीने की दर मई 2023 के बाद सबसे कम दर है और इस वर्ष मार्च से शुरू लगातार तीन महीनों के लिए 5 प्रतिशत से नीचे रही है। 

मुद्रास्फीति दर में गिरावट प्रमुख वस्तुओं में नरमी या पिछले महीने की तुलना में इसमें कोई बदलाव नहीं होने की वजह से है। भोजन और ईंधन जैसे अस्थिर घटकों को छोड़कर प्रमुख वस्तुओं की महंगाई दर, अब 2.97 प्रतिशत के नीचे स्तर पर है। वहीं, खाद्य एवं पेय पदार्थों की महंगाई दर 7.87 प्रतिशत पर बनी हुई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला