टेक्सास में खेले जा रहे यूएस ओपन बैडमिंटन में भारत के प्रियांशु राजावत और मालविका बंसोड़ प्री-क्वार्टर में पहुंच गए हैं। राजावत ने पुरुष एकल राउंड-32 में चेक गणराज्य के जान लाउड को 21-16, 21-16 से हराया। आज रात प्री-क्वार्टर में राजावत का सामना ताइवान के हुआंग यू काई से होगा। वहीं महिला एकल के पहले दौर में मालविका ने एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा को सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से हराया। प्री-क्वार्टर में उनका मुकाबला चेक गणराज्य की तेरेज़ा स्वाबिकोवा से होगा।
पुरुष युगल में के साई प्रतीक और कृष्णा प्रसाद गरागा की जोड़ी ने आयरलैंड के स्कॉट गिल्डिया और पॉल रेनॉल्ड्स की जोड़ी को 21-14, 21-12 से हराकर प्री-क्वार्टर में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला अमेरिका के पीटर स्मिथ और चेन झी यी से होगा। जबकि महिला युगल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की एक अन्य भारतीय जोड़ी आज रात राउंड-16 में चीनी ताइपे की पी. हसिह और ई. हंग से भिड़ेगी।