भारत के एन. श्री राम बालाजी और जर्मनी के आंद्रे बैगमैन की जोड़ी इटली में एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में कल बालाजी और बैगमैन ने इटली के फ्रांसिस्को मास्ट्रेली और फैडरिको सीना को 6-3, 3-6, 10-6 से हराया।
फाइनल में बालाजी और बैगेमैन का सामना मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रायेस वारेला और अर्जेंटीना के गुइडो आंद्रेओजी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। इस बीच अखिल भारतीय टेनिस संघ ने पेरिस ओलंपिक में पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी के खेलने की पुष्टि कर दी है।