मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 16, 2025 8:14 पूर्वाह्न | Indiamerchandiseexport | July

printer

भारत का व्यापारिक निर्यात जुलाई में लगभग सात दशमलव तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 37 अरब 24 करोड़ डॉलर रहा

भारत से व्‍यापारिक वस्‍तुओं के निर्यात में जुलाई माह में महत्‍वपूर्ण बढोतरी हुई और यह वार्षिक आधार पर सात दशमलव तीन प्रतिशत की वद्धि के साथ 37 अरब 34 करोड़ डॉलर मूल्य का हो गया।

 

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अस्‍थायी डेटा के अनुसार मुख्‍य रूप से इंजीनियरिंग वस्‍तुओं, रत्‍न और आभूषण, इलेक्‍ट्रॉनिकी सामान, औषधि तथा जैविक और अजैविक रसायनों के निर्यात में बढ़ोतरी हुई। इलेक्‍ट्रॉनिकी वस्‍तुओं का निर्यात जुलाई माह में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले वर्ष जुलाई के दो अरब 81 करोड़ डॉलर से बढ़कर तीन अरब 77 करोड़ डॉलर हो गया। लेकिन, जुलाई माह में व्‍यापार घाटा बढ़कर आठ महीनों में सबसे अधिक 27 अरब 35 करोड़ डॉलर रहा।

 

ऐसा आयात में तेज बढ़ोतरी की वज़ह से हुआ। जुलाई माह में आयात में आठ दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 64 अरब 59 करोड़ डॉलर मूल्‍य का रहा।

   

आकलन के अनुसार, मौजूदा वित्‍तीय वर्ष के अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में व्‍यापारिक वस्‍तुओं का निर्यात बढ़कर 149 अरब बीस करोड़ डॉलर हुआ, जबकि आयात बढ़कर 244 अरब डॉलर हो गया।

 

इस अवधि में वस्‍तु और सेवाओं का कुल निर्यात 277 अरब 63 करोड डॉलर का रहा और इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पांच दशमलव दो-तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई।