भारत से व्यापारिक वस्तुओं के निर्यात में जुलाई माह में महत्वपूर्ण बढोतरी हुई और यह वार्षिक आधार पर सात दशमलव तीन प्रतिशत की वद्धि के साथ 37 अरब 34 करोड़ डॉलर मूल्य का हो गया।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अस्थायी डेटा के अनुसार मुख्य रूप से इंजीनियरिंग वस्तुओं, रत्न और आभूषण, इलेक्ट्रॉनिकी सामान, औषधि तथा जैविक और अजैविक रसायनों के निर्यात में बढ़ोतरी हुई। इलेक्ट्रॉनिकी वस्तुओं का निर्यात जुलाई माह में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले वर्ष जुलाई के दो अरब 81 करोड़ डॉलर से बढ़कर तीन अरब 77 करोड़ डॉलर हो गया। लेकिन, जुलाई माह में व्यापार घाटा बढ़कर आठ महीनों में सबसे अधिक 27 अरब 35 करोड़ डॉलर रहा।
ऐसा आयात में तेज बढ़ोतरी की वज़ह से हुआ। जुलाई माह में आयात में आठ दशमलव छह प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 64 अरब 59 करोड़ डॉलर मूल्य का रहा।
आकलन के अनुसार, मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में व्यापारिक वस्तुओं का निर्यात बढ़कर 149 अरब बीस करोड़ डॉलर हुआ, जबकि आयात बढ़कर 244 अरब डॉलर हो गया।
इस अवधि में वस्तु और सेवाओं का कुल निर्यात 277 अरब 63 करोड डॉलर का रहा और इसमें पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पांच दशमलव दो-तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई।