डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में आज भारत के लक्ष्य सेन का मुकाबला फ्रांस के एलेक्स लेनियर से होगा। ओडेंस में यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 05:10 मिनट से शुरू होगा। प्रीक्वार्टर फाइनल में कल लक्ष्य ने एंटनसन को 21-13, 21-14 से हराया।
पुरुष डबल्स क्वार्टर फाइनल में आज सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मुकाबला इंडोनेशिया के मोहम्मद रियान आरदीयांतो और रहमत हिदायद की जोड़ी से होगा। ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 04:30 खेला जाएगा। प्रीक्वार्टर फाइनल में कल सात्विक और चिराग ने चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो-ह्सुआन की जोड़ी को 21-19, 21-17 से हराया।