सितम्बर 17, 2025 7:02 अपराह्न | GDP | India

printer

भारत की जीडीपी में 6.5% की दर से हो रही बढ़ोत्तरी

दुनिया में जारी उथल-पुथल के बावजूद भारत की अर्थव्‍यवस्‍था प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनी रहेगी। अमरीका की क्रेडिट और रेटिंग एजेंसी स्‍टैंडर्ड एंड पुअर्स के अनुसार भारत की जीडीपी मौजूद वित्‍त वर्ष में साढ़े छह प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती रहेगी। एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के विकास प्रदर्शन में लचीलापन बना हुआ है, हालांकि भारी झटकों ने देश के समक्ष थोड़े समय के लिए चुनौतियां पैदा की हैं। भारत ने आर्थिक सुधारों, ढांचागत विकास और नीतिगत सुधारों को अपनाकर विकसित देशों के मुकाबले विकास की रफ्तार बनाए रखा है। रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्‍व व्‍यापार में और अधिक भागीदारी को प्रोत्‍साहन देता रहेगा, जिससे आर्थिक विकास की गति तेज होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला