मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 17, 2025 8:16 पूर्वाह्न | electronicsexport | Piyush Goyal

printer

2025-26 की पहली तिमाही में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 47% से अधिक की वृद्धि देखी गई: पीयूष गोयल

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 47 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मेक इन इंडिया की सफलता के कारण पिछले एक दशक में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन 31 अरब डॉलर से बढ़कर 133 अरब डॉलर हो गया है।

   

श्री गोयल ने कहा कि सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इसके परिणामस्वरूप, भारत में मोबाइल विनिर्माण इकाइयों की संख्या 300 से अधिक हो गई है, जबकि 2014 में इनकी संख्या महज दो थी। उन्होंने कहा कि भारत अब मोबाइल आयातक नहीं, बल्कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है। श्री गोयल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर पैदा हुए हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला