भारत के लड़के और लड़कियों की टीम ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। लड़कों की टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कनाडा को 2-0 से हराया। अरिहंत केएस ने इवान हैरिस को 15-13, 12-10, 8-11, 11-2 से पराजित किया। शौर्य बावा ने यूसुफ सरहान को 12-14, 9-11, 11- 7, 11-3, 11-1 से मात दी।
लड़कियां अपने अंतिम लीग मैच में हांगकांग से 1-2 से हारकर ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहीं। निरुपमा दुबे को हेलेन टैंग ने 4-11, 10-12, 2-11 से हराया। अनाहत सिंह ने एना क्वांग पर 11-8, 9-11, 11-5, 11-7 से जीत दर्ज की। शमीना रियाज़ को ह्युएन लेउंग ने 4-11, 9-11, 10-12 से शिकस्त दी।
क्वार्टर फ़ाइनल लडकों की टीम का मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया से होगा। भारत की लडकियों की टीम अंतिम आठ में तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया से भिड़ेंगी।