फ्रांस में पेरिस डायमंड लीग में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में कल भारत के अविनाश साबले ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। स्टार स्टीपलचेज़ खिलाड़ी अविनाश साबले ने अपने ही रिकॉर्ड को एक सेकंड से भी ज्यादा बेहतर किया।
अविनाश साबले 8 मिनट 9 सेकंड और एक सेकंड के 9100वें हिस्से के समय के साथ छठे स्थान पर रहे। हालांकि, इथियोपिया के अब्राहम सिमे 8 मिनट 2 सेकंड और एक सेकंड के 3600वें हिस्से के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रहे।